मैंने उन सब को अलविदा कह दिया,
जो सोचे बहुत,बोले बहुत!
आईने मैं जो तुम हो,
चेहरे के सिवा सब झूठ.
तुम मसरूफ हो लोगो में,
लोग,तुममें मशरूफ हैं हरदम,
न वो तुम्हें जानते हैं,न तुम उन्हें.
जो सोचे बहुत,बोले बहुत!
आईने मैं जो तुम हो,
चेहरे के सिवा सब झूठ.
तुम मसरूफ हो लोगो में,
लोग,तुममें मशरूफ हैं हरदम,
न वो तुम्हें जानते हैं,न तुम उन्हें.
No comments:
Post a Comment