१.
दो प्याली चाय पीना कहा बेहतर,
दो प्याली चाय पीना कहा बेहतर,
ज़िन्दगी मैं शक्कर घोलोगे ,मर जाओगे.
२.
नाम देती रहती हो,
जैसे तुम मेरा नाम ही नहीं जानती.
३.
मैं अगर पालतू होता तो बहुत आगे जाता.
अफ़सोस.
४.
कुछ तो आँखें या नशा,
३.
मैं अगर पालतू होता तो बहुत आगे जाता.
अफ़सोस.
४.
कुछ तो आँखें या नशा,
किस रात की बात किस रात.
५.
ख्याल ढूँढना,वाहियात पेशा हैं मेरा.
कभी उड़ना,कभी नहीं,
कभी.
६.
तुमसे तो इश्क भी न हुआ,
जिसका तुम दम भरती थी.