1.याद होगा,
परिंदे ने मुझे माँगा था,
परिंदे ने मुझे माँगा था,
तुम्हें माँगा था मैंने,
बारी-बारी हम तीनो खुद मर जायेंगे.
2.कभी छु कर देख होंठ मेरे,
कितना बडबडाता हूँ मैं अकेले में,
सड़क पर लेता हुआ सोचता हूँ,
मैं पागल मर जाता अकेले में.
3.काश तुम्हारे लबों को किसी ने चूम लिया होता,j
खुदा कसम तुम इतनी बातें ना किया करती.
4.फिर एक रात तमाम की तेरे लिए,
कुछ तो बात होगी,
कुछ तो बात होगी,
मुक्कदस तेरे लबों ने कुछ आएतें लिखी थी मुझ पर ,
सिने में उतर गयी होंगी.
5.किस हसरत मैं बैठे हो तुम,
के वो गला काट के मुस्कुरायेगा,
ज़मीर बेच कर किताब मत पढना,
किताबो का ज़मीर मर जायेगा.
सिने में उतर गयी होंगी.
5.किस हसरत मैं बैठे हो तुम,
के वो गला काट के मुस्कुरायेगा,
ज़मीर बेच कर किताब मत पढना,
किताबो का ज़मीर मर जायेगा.
No comments:
Post a Comment