और करीब आ चूम मुझे,
तेरे अन्दर हु मैं,सब्र नहीं होता!
रोज होता हैं नशा,खुद का,
तेरा नशा अब कभी नहीं होता!
चलो आज गम बाट ले,
ये सौदा कभी नहीं होता!
.....................................................
मज़ा तो एक ही हैं,जाम-ऐ-इश्क,और मुर्दों के जशन का,
हम पीते बहुत हैं,हम नाचते बहुत हैं!
कोंन हो तुम,मेरी जाँ,मेरे लोगो,
तुम काटते नहीं,भोंकते बहुत हो!
....................................................
मुझे कुत्तों से प्यार नहीं,
पर एक जात मैं पहचानता हूँ.
काश वो आदमी होता,
दुम बेशक न होती.
काश हर आदमी कुत्ता होता!!
...................................................
No comments:
Post a Comment