बद में,गैरत में और मै में,
ख़ुद को नासाज किया हैं मैंने
जब-जब आया नाम तेरा,
सजदे से उठ कर तुझे याद किया हैं मैंने
इश्क की जंजीरें गुलामी नही ,
जन्मो इन पर नक्काशी का काम किया हैं मैंने
इत्मीनान-ऐ-मोहब्बत,मोहब्बत कहा हैं शेर,
यु तो बरसो मैकदों में आराम किया हैं मैंने....
No comments:
Post a Comment